मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जबरन जमीन कब्जा करने गए 6 अपराधियों को पुलिस ने आर्म्स व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से ग्राम ब्राउन शुगर एवं नकद भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी राजनगर कुसमौल में जबरन जमीन कब्जा करने के उद्देश्य बड़ी अपराधी घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना पर सदर डीएसपी टू मनोज राम के की अगुवाई में एसटीएफ एवं राजनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्र किशोर टुड्डू ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा। अपराधी को खदेड़ कर पुलिस ने रामपट्टी में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रहिका बरहा टोल के नियाज अहमद, नगर थाना के वसुआड़ा निवासी...