सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने में हर स्तर पर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को पूजा समितियों को समय पर लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील गाना बजाने एवं डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर अवैध ढंग से चंदा वसूली प्रतिबंधित है। अवैध ढंग से चंदा वसूली करते पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने...