मोतिहारी, फरवरी 10 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। थानाक्षेत्र के तेजपुरवा पंचायत के वार्ड नंबर चार अहीरवलिया गांव में भरत यादव के घर के सामने गैरमजरुवा जमीन पर जबरन घर बनाने से रोकने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का इलाज पहाड़पुर सीएचसी में कराया गया। जख्मियों में शांति देवी,संजू कुमारी,संजय यादव,विश्वनाथ यादव आदि शामिल हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी के लिए थाना को आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि को एक पक्ष के घर के सामने गैरमजरुवा जमीन पर घर बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हुए हैं।पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...