हरिद्वार, अप्रैल 19 -- बहादराबाद, संवाददाता। लोगों की रास्ते में गाड़ियां रोककर परेशान कर रहे रिकवरी एजेंटों को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़ के मुताबिक शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे में बढेडी राजपुतान पर दो व्यक्ति गाड़ियों को रोककर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जोकि अपने आप को बैंक के रिकवरी ऐजेन्ट बता रहे हैं। सूचना मिलते ही शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस टीम के साथ पहुंचे।। उनसे गाडि़यां रुकवाने का कारण पूछा तो कोई भी वैध कारण न बता सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...