हापुड़, दिसम्बर 26 -- गांव मुरादपुर जनूपुरा में जबरन खेत में घुसकर गन्ने की फसल काटने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने सीओ को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गांव दोताई निवासी मोहम्मद शुऐब ने बताया कि मुरादपुर जनूपुरा स्थित खसरा संख्या 656 में उनके पिता के नाम कृषि भूमि है, जिसमें गन्ने की फसल खड़ी थी। आरोप है कि पिछले करीब 15 दिनों से पड़ोसी निवासी दोताई जबरन खेत में अवैध रूप से गन्ने की फसल काटकर बुग्गी में भरकर ले जा रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने फसल काटने से मना किया, तो आरोपी उसके घर आए और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला करते हुए धमकी दी कि यदि पुलिस या किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की गई तो दो...