गोरखपुर, मार्च 10 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के मुंडेरा बाजार निवासिनी प्रीति खेतान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 वर्ष पूर्व ग्राम खैराबाद में क्रय की गई भूमि पर काबिज दाखिल है। वह खेती बाड़ी का कार्य करतीं हैं। शनिवार को वह अपने खेत में सब्जी लगाने गई तो देखा कि छोटेलाल उपाध्याय खेत में ट्रैक्टर चलाकर बीजारोपण कर रहा था, जिस पर आपत्ति दर्ज कराई तो उसने अपना खेत बताया। विरोध किया तो वह उनका बाल पकड़कर गाली देते हुए घसीटते हुए खेत से बाहर ले गया। उसने धमकी दी कि यहां पर रुकी तो इज्जत तार-तार कर दूंगा। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...