प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़ेरा रसूलपुर गांव निवासी जीत लाल ने कोर्ट के आदेश पर जबरन खेत जोतने, अपहरण करने और धमकान का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि चार जुलाई 2025 को बोलेरो से आए लोगों ने ट्रैक्टर से उसका खेत जोतवा दिया। विरोध करने पर जमीन का बैनामा करने को कहने लगे। इनकार करने पर जबरन उसे अपनी गाड़ी में बैठा ले गए। असलहा सटाकर उसे मारा पीटा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अलीगंज के रजत जायसवाल, चौकापारपुर के विजय जायसवाल, सचिन जायसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...