मुंगेर, अप्रैल 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत हेरूदियारा पोस्टआफिस के समीप शुक्रवार की सुबह लाठी डंडा से लैश अवधेश यादव सहित अन्य लोगों ने दिलीप कुमार के घर पर गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया। हो हल्ला सुन घर के बाहर निकले दिलीप के पुत्र 16 वर्षीय सुमित कुमार की गेट से बाहर खींच कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घर के अंदर से परिवार की महिलाएं चिल्लाती रही लेकिन सुमित को बचाने को नहीं आया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस पहुंची तो मारपीट करने वाले सभी लोग फरार हो गए। तत्पश्चात पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिलीप कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड एएसआई अवधेश यादव ने उसकी जमीन पर जबरन जुताई कर ली। जिसका विरोध उसने गुरूवार की शाम किया था। इस बीच शुक्रवार की सुबह अवधेश ...