पटना, नवम्बर 19 -- पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित एक होटल में गया जिले की युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित चुन्नू कुमार और सुधांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया। होटल के बाहर निगरानी में खड़े चुन्नू के दो दोस्तों को भी दबोच लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लग्जरी गाड़ी थार और पांच मोबाइल जब्त किए हैं। पीड़िता पटना सिटी इलाके में परिवार के साथ किराये के मकान में रहती थी। पीड़िता का आरोप है कि चुन्नू और सुधांशु ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किए। इसके बाद किसी तरह थाने पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस को घटना की आपबीती सुनाई। डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि पचरुखिया थाने के गंगापुर निवासी विजय यादव के 29 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार का 25 वर्षीया एक युवती के साथ ...