इटावा औरैया, दिसम्बर 3 -- ऊसराहार। एक गांव के रहने वाले पिता ने कोर्ट में दिए शिकायत पत्र में बताया कि उसकी पुत्री और बहन बाजार करने गईं थीं। तभी अंकित कुमार, सुनील कुमार निवासी सरसई नावर और दिलीप कुमार निवासी कुइता ने उनकी पुत्री को जबरन कार में खींचकर ले जाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी घर पर दूसरी पुत्री ने दी, लेकिन आरोपियों ने परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत देने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पिता ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...