श्रावस्ती, अप्रैल 25 -- इकौना, संवाददाता। थाना इकौना के ग्राम अच्छन पुरवा चिचड़ी में गेहूं काटने के विवाद को लेकर चार लोगों ने एक महिला की पिटाई कर दी। इससे महिला घायल हो गई। लोगों ने महिला को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। इकौना थाने में दी गई तहरीर में अच्छन पुरवा निवासी अली अहमद ने बताया है कि उसके खेत का मुकदमा दीवानी न्यायालय भिनगा में चल रहा है। इस जमीन पर लगी गेहूं की फसल को विपक्षी जबरन काटने लगे। इस पर मेरी पत्नी कैसर जहां ने रोका तो विपक्षियों ने एकजुट होकर गाली गलौज देते हुए उसकी पिटाई कर दी। इससे महिला को गंभीर चोटें आईं। अली अहमद ने बताया कि विपक्षी गण न्यायालय के स्थगन आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं और धमकी देते रहते हैं। पुलिस ने घायल महिला का इलाज कराते हुए चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...