फिरोजाबाद, मार्च 1 -- सिरसागंज में विवाहितों का दहेज उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा। दो लाख रुपये एवं एक बुलट साइकिल की मांग कर रहे ससुरालीजनों ने विवाहिता का गर्भपात करा दिया। गर्भपात के बाद में विवाहिता के मायके पक्ष ने समझाया तो कुछ दिन के लिए ससुराल वाले मान जाते, लेकिन फिर से उत्पीड़न शुरू कर देते। बीते दिनों उसके पुन: गर्भवती होने पर ससुरालीजनों ने साफ कह दिया कि अतिरिक्त दहेज न आने तक बच्चे को जन्म नहीं देगी। उसे करंट लगाकर मारने का प्रयास किया। पिता को जानकारी मिलने पर वह पुलिस की मदद से बेटी को ससुराल से लेकर आए। थाना सिरसागंज के गुरैया सोयलपुर निवासी अरविंद कुमार ने अपनी बेटी जीतू की शादी तेजप्रताप उर्फ रोहित निवासी मढ़ैया श्रीकृष्ण पोस्ट नगला गुलाल थाना नगला खंगर के साथ में 18 जुलाई 2021 को की थी। वर्तमान में वह नई दिल्ली मे...