बिहारशरीफ, मई 5 -- पति-पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, मकान मालिक पर भी केस लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में हुई छापेमारी फोटो: आर्केस्ट्रा-लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में कार्रवाई करती पुलिस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में रविवार की देर शाम 4 लड़कियों को मुक्त कराया गया। जबरन इनसे आर्केस्ट्रा में काम करवाया जा रहा है। सभी यूपी की हैं। इनमें से दो नाबालिग है। इस मामले में आर्केस्ट्रा संचालक पति-पत्नी समेत 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मकान मालिक के उपर भी केस किया गया है। आर्केस्ट्रा संचालक पर नाबालिग लड़कियों का शोषण करने का आरोप लगाया जा रहा है। लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, जिला बाल संरक्षण इकाई, बचपन बचाओ आंदोलन और अन्य स्व...