मुरादाबाद, अगस्त 20 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव मलपुरा लक्ष्मीपुर में राशन डीलर चयन की बैठक में दो गुटों में तीखी नोंकझोंक और हंगामा हुआ। दोनों ही गुट अपनी-अपनी जगह पर बैठक का आयोजन करने की जिद पर अड़े रहे। हालात काबू से बाहर होने पर नायब तहसीलदार ने बैठक स्थगित कर दी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मलपुरा लक्ष्मीपुर में राशन डीलर सिदरा नाज पत्नी रौनक अली की राशन की दुकान निरस्त हो जाने पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने राशन डीलर चयन के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठक के आदेश दिए। अजरा बेगम पत्नी मोहम्मद नबी पक्ष के ग्रामीण ग्राम प्रधान पति रिफाकत अली की देखरेख में मलपुरा पश्चिम के प्राथमिक विद्यालय और मोहम्मद अकरम पुत्र असगर पक्ष के लोग मलपुरा लक्ष्मीपुर मतदान स्थल पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय पर एकत्र हो गए दोनों ही पक्ष के लोग अपनी-अपनी जगह पर मतदा...