गोरखपुर, नवम्बर 21 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। ग्राम कोहड़ी बुजुर्ग में बैट्री रिक्शा चालक से जबरदस्ती पैसा मांगने पर विवाद बढ़ने से मारपीट हो गई। पीड़िता यास्मीन खातून ने तहरीर में बताया कि उनका पुत्र फरान रिक्शा चलाता है। गांव के कैफ पुत्र अय्यूब उर्फ भुट्टू ने उससे जबरदस्ती पैसे मांगे। विरोध पर कैफ ने अपने चाचा असलम को बुलाया और गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि कैफ, जैद, असलम और नासिर खान ने फरान के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने पहुंचीं यास्मीन व उनके पुत्र रेहान को भी पीटा। पुलिस ने सभी आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...