सतना, दिसम्बर 9 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक बड़ा छापा मारा है, जहां राज्य मंत्री (नगरीय विकास एवं आवास) प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अनिल बागरी और उनके साथी पंकज सिंह के पास से 46 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ। गांजा धान की बोरियों में छिपाकर रखा गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है। इसे लेकर जब मंत्री प्रतिमा बागरी से सवाल पूछा गया तो उल्टा मीडिया पर ही भड़क गईं।मंत्री की तीखी प्रतिक्रिया घटना के बाद मंत्री प्रतिमा बागरी खजुराहो में मुख्यमंत्री मोहन यादव की समीक्षा बैठक में शामिल हुईं। बाहर निकलते ही मीडिया ने उनसे भाई की गिरफ्तारी पर सवाल किया, तो वे भड़क गईं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग?" और बिना कोई टिप्पणी किए...