गढ़वा, नवम्बर 17 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर ऊंटारी के धुरकी मोड़ से अंबाखोरेया तक बन रही लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण परियोजना पिछले छह वर्षों से अधर में लटकी हुई है। सड़क का निर्माण वर्ष 2019 में शुरू किया गया था लेकिन निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बावजूद अब तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। परियोजना स्थल के साइट इंचार्ज कमल कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी की ओर से छोटे-छोटे संवेदकों और वाहन स्वामियों का भुगतान लंबे समय से लंबित है। लगभग एक वर्ष से किसी भी संवेदक को भुगतान नहीं किया गया है। उक्त कारण सभी छोटे संवेदकों, वाहन स्वामियों और कर्मचारियों की सामूहिक बैठक अंबाखोरेया प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्लांट परिसर में की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक पूरा भुगतान नहीं किया जाता, तब तक कार्य पूरी तरह बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...