लोहरदगा, अप्रैल 29 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कुडू जिंगी स्थित पीएमश्री हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलवार को जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अली रजा अंसारी ने कहा कि जल का हर एक बूंद बेशकीमती है। शुद्ध जल का उपयोग यदि बुद्धिमत्तापूर्वक नहीं किया गया तो आनेवाले समय में भीषण जल संकट का सामना करना निश्चित है। हमें जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए छात्र जीवन से ही इसके लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए। जल के अभाव में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। विद्यार्थी बैंड बाजा के साथ हाथों में पंपलेट, पोस्टर लिए रैली के रूप में विद्यालय परिसर से निकल कर विभिन्न गली-मुहल्लों से होते हुए फिर वापस विद्यालय आए। जल संरक्षण से संबंधित स्लोगन लिखे तख्तियां, पोस्टर पकड़े बच्चे ग्रामीणों को जागरूक कर रहे थे। शिक्षक प्रमेश कुम...