सिद्धार्थ, फरवरी 22 -- डुमरियागंज‌। डुमरियागंज की विधायक सैयदा खातून ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को पत्र लिखकर जबजौआ गांव से मनोहरापुर जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। विधायक ने बताया कि डुमरियागंज-बस्ती मार्ग पर स्थित जबजौवां से मनोहरापुर गांव तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढे में बदल चुकी है। इस सड़क पर कई विद्यालय व महाविद्यालय हैं। इस सड़क से 25 हजार की आबादी का आवागमन होता है। इसके जर्जर होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का पुनर्निर्माण होना जनहित में बहुत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...