चतरा, जुलाई 8 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय की जपुआ स्थित करीब 3.77 एकड़ भूमि का चिन्हितिकरण मंगलवार को किया गया। भूमि का चिन्हितिकरण का कार्य अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा व सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा के उपस्थिति में किया गया। बताया गया कि प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के नाम 1965 में प्रखंड के करीब 14 से 15 लोग 3.77 एकड़ भूमि दान में दिया है। फिलहाल भूमि परती है। जबकि कुछ भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती-बाड़ी किए जाने की सूचना प्राप्त हुआ। यहां तक की गिद्धौर दौरे पर आई उपायुक्त कीर्तिश्री जी भूमि अपर समाहर्ता अरविंद कुमार को एक सप्ताह के अंदर भूमि की स्थिति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगा था। इसके पश्चात अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए भूमि की मापी कराने के साथ-सा...