पलामू, मार्च 5 -- हुसैनाबाद। प्रखंड के लंगरकोट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सह पीएम श्री विद्यालय में बुधवार को विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की बैठक व्यवस्था संबंधी चर्चा की गई। पलामू के उपायुक्त सह विद्यालय के चेयरमैन के प्रतिनिधि हुसैनाबाद के एसडीएम गौरांग महतो की अध्यक्षता वाली बैठक का संचालन प्राचार्य अशहर रूमी ने की। समिति के प्रमुख सदस्यों में सीनियर शिक्षक राणा तब्बसुम, उप-प्रमुख इंदु देवी, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. बिनेश कुमार, अभिभावक प्रतिनिधि में पप्पू पटेल, उतिमा कुमारी एवं सीनियर विद्यालय 2 बालिका उच्च विद्यालय से रविकांत पांडेय आदि मौजूद थे। बैठक में स्कूल गेट से मुख्य सड़क तक स्ट्रीट लाईट, विद्यार्थियों के व्यायाम के लिए ओपेन जिम, मुरली पहाड़ी की ओर बाउंडरी लाइन पर शोलर स्ट्रीट लाइट, तीरंदाजी ट्रेनिंग सेंटर, जलमिनार आदि के संबंध म...