नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को शराब बनाने वाली कंपनियों के बीच विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य सरकारें जन स्वास्थ्य के बजाय राजस्व को प्राथमिकता दे रहे हैं। शीर्ष अदालत ने राज्य सरकारों की आलोचना करते हुए टेट्रा पैक में शराब की बिक्री पर चिंता जताई। जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि टेट्रा पैक में शराब की बिक्री स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए आसान हो सकती है और दिखने में भ्रामक होने के कारण माता-पिता भी इस पर ध्यान नहीं दे सकते। पीठ ने यह टिप्पणी तब की, जब शराब बनाने वाली दो कंपनियों की बीच ट्रेडमार्क विवाद की सुनवाई के दौरान कोर्ट को व्हिस्की से भरे बोतल के साथ-साथ टेट्रा पैक दिखाए गए। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि क्या इसकी (टेट्रा पैक में शराब की बिक्री) अनुमति भी दी जानी चाहिए? क...