बक्सर, जुलाई 22 -- सिमरी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने सीएचसी के प्रांगण में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ के जिला मंत्री आनंद सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में पदस्थापित एनएचएम कर्मियों का विगत चार माह से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे सभी एनएचएम आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सभी एनएचएम को दो-तीन के दिन के अंदर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो आगामी शुक्रवार से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर संघ के लालबाबू राम, जिला मंत्री बिहार राज्य और राजपत्रित कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार, बीसीएम सह स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश जैन सहित कृष्ण कु...