देवघर, अगस्त 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुष्ठ आश्रम रोड देवघर स्थित संघ कार्यालय में रविवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्रावणी मेले के उपरांत आयोजित इस महत्त्वपूर्ण बैठक में बारी-बारी से कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि 2211 शीर्ष में नियुक्त कर्मचारियों को मार्च 2025 से लंबित वेतन भुगतान किसी भी फंड से अविलंब किया जाए। अनुबंध एएनएम को जल्द से जल्द अनुभव सह स्वच्छता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। बॉन्ड सेवा के कर्मचारियों को मार्च 2025 से लंबित मानदेय का भुगतान किसी भी मद से अविलंब किया जाए। अटल मुहल्ला क्लीनिकों म...