बिहारशरीफ, जून 10 -- जन स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष फरार, उनके भाई गिरफ्तार सोमवार की रात में पुलिस ने नकटपुरा स्थित उनके घर पर की छापेमारी छह आपराधिक मामलों में वांछित हैं जिलाध्यक्ष बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरमणि यादव एक बार फिर कानून के शिकंजे में आ गए हैं। बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव स्थिति उनके घर पर सोमवार की देर रात बिहार थाने की पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान वे फरार हो गए। जबकि, उनके भाई संजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय से निर्गत गैर-जमानती वारंट के आधार पर वीरमणि यादव और उनके भाई के घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान वीरमणि यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जबकि, वारंटी संजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि वीरमणि यादव के ...