रामपुर, नवम्बर 20 -- पान दरीबा से जामा मस्जिद सर्राफा बाजार की ओर जाने वाली सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में हैं। जिस कारण इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खां के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पान दरीबा से जामा मस्जिद सर्राफा बाजार की ओर जाने वाली सड़क का करीब बीस साल पहले निर्माण कराया गया था। इसके बाद से कभी मरम्म्त नहीं हुई। देख-रेख के अभाव के कारण यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। आए दिन व्यापारियों का माल लेकर आने वाले रिक्शा इस सड़क पर पलट जाते हैं। कई बार ...