एटा, जून 4 -- गांव नगला पवल में जनसेवा दल की बैठक हुई। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला महासचिव संजीव कुमार आरबीजीआई सहित अन्य पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने समाज को एक रहने के लिए और अधिक से अधिक संख्या में जनसेवा दल को समर्थन देने के लिए जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सविता ने कहा कि हमें अपने आपसी मनमुटाव को खत्म करके जन सेवा दल के साथ जुड़ना है और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखानी है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अल्पना सविता ने कहा कि महिलाओं को एकजुट रहकर अपने लक्ष्य को हासिल करना होगा। बैठक में मौजूद सभी को शपथ भी दिलवाई गई। विधानसभा संगठन मारहरा सचिव डा. जितेंद्र सविता ने भी कार्यक्रम का संबोधित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सविता, जिला महासचिव संजीव कुमार, जि...