संभल, दिसम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के जनसेवा केंद्र संचालक व उसके तीन साथियों से डी फार्मा करने के नाम पर एक युवक ने लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ित ने आरोपी पर मारपीट लूट का आरोप भी लगाया है। उसने एक नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में न्यायालय के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वैशाली नगर निवासी सुनील विश्वकर्मा पुत्र रामआशीष विश्वकर्मा के अनुसार वह शहर में जनसेवा केंद्र चलाता है। तीन वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात डॉ. हृदेशपाल निवासी बरेली से हुई थी। जिसने बरेली में अस्पताल चलाने और मेडिकल व फार्मेसी से जुड़े कोर्स कराने का दावा किया था । उसने तीन छात्रों का डी-फार्मा डिप्लोमा ढाई लाख रुपये में पूरा कराने को कहा। सुनील युवक के झांसे में आ गया और अलग - अलग तिथियों में अपने बैंक खातों से डॉ. हृदेशपाल के खाते में कुल 9 ...