लखनऊ, जून 26 -- राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को अपनी पुस्तक जनसूचना से जनसेवा भेंट की। डॉ. दिलीप ने बताया कि यह पुस्तक राज्य सूचना आयोग में उनके करीब एक वर्ष कार्यवृत्त है। सूचना के अधिकार से गरीबों पीड़ितों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया। गोरखपुर और देवीपाटन मंडल के आठ जिलों में जन सूचना अधिकारियों के साथ बैठक कर इसी मंशा का संदेश दिया गया। उन्हें जन सूचना के जरिए गरीबों किसानों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...