गंगापार, मई 2 -- रोकड़ी गांव में कराए गए विकास कार्यों व खर्च किए गए पैसों को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा कराए गए गांव में विकास कार्यों का जन सूचना के तहत ब्योरा मांगा है। आरोप है कि विकास के नाम पर रुपये निकालकर कार्य ही नहीं कराए गए हैं। विकास कार्य कहां-कहां कराया गया है और कितने रुपये निकाले गए हैं इन सब के बारे में विस्तृत ब्योरा लेने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य सोनू कुमार ने जन सूचना अधिकार के तहत आय व्यय का ब्योरा मांगा है। आठ महीने बीत जाने के बाद भी ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...