हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड 41 और 42 में मंगलवार को आयोजित जन सुविधा शिविर में स्ट्रीट लाइट और खराब सड़क की शिकायतें लेकर लोग पहुंचे। शिविर में मुख्य रूप से विद्युत पोल लगाए जाने, झुके विद्युत पोलों को ठीक करने, राशन कार्ड से नाम हटाए जाने एवं पृथक से अलग राशन कार्ड बनाए जाने, विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने, सड़क मरम्मत किए जाने सहित अन्य समस्याएं प्रमुखता से रखीं। इस दौरान छह आधार कार्ड बनाए व संशोधित किए गए। वहीं यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, पार्षद चंद्र प्रकाश, धीरज पांडे सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...