हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी। नगर निगम के जन सुविधा शिविर का बुधवार को वार्ड 3 और 4 में आयोजन किया गया। मुख्य रूप से आधार, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं दर्ज की गईं। शिविर में 54 आधार कार्ड बनाए जाने के साथ राशन कार्ड के लिए 11 आवेदन जमा किए गए। वहीं यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के छह आवेदन के साथ बिजली कनेक्शन और स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतें दर्ज की गई। शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट, पार्षद धर्मवीर, हेमा भट्ट सहित विभागीय कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...