नोएडा, फरवरी 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के जनसुविधा केंद्र से भी लोग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन समेत अन्य प्रक्रिया कर सकेंगे। परिवहन विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। अनुमति मिली तो लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी। परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट आरसी, आकर्षक और पसंदीदा नंबरों की बुकिंग समेत अन्य प्रक्रिया होती है। लोग घर बैठे या साइबर कैफे में इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं। कई लोग इंटरनेट और आवेदन प्रक्रिया के जानकार नहीं होते हैं। ऐसे में उन्हें दिक्कत होती है। जनसुविधा केंद्र इन लोगों के लिए सहायक साबित होंगे। प्रदेश के परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जनसुविधा केंद्र पर परिवहन संबंधी सेवाओं के आवेदन की व्यवस्था शुरू करने का प्रयास किया जा...