बिहारशरीफ, अक्टूबर 14 -- जन सुराज से पूनम ने भरा पर्चा, कहा अब नालंदा में होगा बदलाव बेन से जिला परिषद सदस्य हैं पूनम सिन्हा जन सुराज ने जिले में तीन महिलाओं को बनाया उम्मीदवार फोटो : पूनम कुमारी : कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए जातीं जन सुराज पार्टी की पूनम कुमारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी और बेन से वर्तमान जिला परिषद सदस्य कुमारी पूनम सिन्हा ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वे समर्थकों के साथ बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए क्षेत्र में बदलाव करने की बात कही। कहा कि उनकी लड़ाई बिहार की बदहाली और बेरोजगारी से है। उन्होंने कहा बिहार में जन सुराज पार्टी के नेतृत्व में नया बदलाव शुरू होगा। जिला परिषद सदस्य के...