आरा, फरवरी 14 -- शाहपुर। करनामेपुर दियारा इंटर प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में जनसुराज के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में आईपीएस व जनसुराज के वरीय नेता आनन्द मिश्र के आगमन पर शाहपुर से करनामेपुर हाईस्कूल तक बाइक रैली निकाली गयी। सैकड़ों की तादाद में जनसुराज कार्यकर्ताओं व लोगों ने भव्य स्वागत किया। नेताओं ने जनसुराज की नीतियों पर प्रकाश डाला। आईपीएस आनंद मिश्र ने कहा कि बिहार में विकास जनसुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर के नेतृत्व में होगा। आम लोगों से पूरा समर्थन कर बिहार के विकास की लकीर खिंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला जनसुराज की महिला अध्यक्ष पदमा ओझा, विनय कृष्ण मिश्र, डॉ अजय ओझा, पातर पांडेय सहित कई नेता व कार्यकर्ता थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...