पटना, अक्टूबर 6 -- गयाजी के मखदुमपुर विस से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे शंकर स्वरूप पासवान सोमवार को जन सुराज में शामिल हो गए। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी में उनका स्वागत किया। पासवान के पिता व गयाजी से दो बार सांसद रहे राम स्वरूप पासवान बड़े कांग्रेसी नेता थे। छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे शंकर स्वरूप पासवान बिहार कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं। वे दिल्ली विवि छात्र संघ में भी काउंसलर रहने के अलावा बिहार यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की बिहार ईकाई में भी सचिव पद पर रहे। वे अपने संगठन पासवान चेतना मंच के माध्यम से दलित मुद्दों पर काम करते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...