बक्सर, जुलाई 17 -- स्वागत आने वाले समय में बक्सर जन सुराज के लिए मॉडल जिला बनेगा जन सुराज की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे जिला कार्यालय फोटो संख्या-21, कैप्सन- गुरूवार को जनसुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुमार शांतनु को गुलदस्ता देकर स्वागत करते बजरंगी मिश्रा। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष कुमार शांतनु का आगमन हुआ। पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शाहाबाद युवा प्रभारी बजरंगी मिश्र के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। इस मौके पर कई युवकों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। इस दौरान डॉ शांतनु ने कहा कि यदि कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें तो आने वाले समय में बक्सर जन सुराज के लिए मॉडल जिला बन सकता है। उन्होंने युवाओं की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि जन सुराज की सो...