मधुबनी, जुलाई 7 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। जन सुराज पार्टी ने झंझारपुर अनुमंडल के स्थानीय कलाकारों को उचित मंच दिलाने और उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का बीड़ा उठाया है। पार्टी कार्यालय में सोमवार को हुई एक बैठक में युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार ने घोषणा की कि जन सुराज पार्टी अब कलाकारों के हक और हुकूक के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि अनुमंडल के कलाकारों को लगातार उपेक्षित किया जा रहा है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल रहा है। बैठक में झंझारपुर अनुमंडल कलाकार संघ के अध्यक्ष महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार यादव सहित कई कलाकार और समाजसेवी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल का समर्थन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...