मुंगेर, जून 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को जन सुराज पार्टी की ओर से हवेली खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान और बैठकों का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व पार्टी की राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव ने किया। कार्यक्रम के तहत नजरी, रायपुरा, दुधपनिया, शरमा, लोहिरा, कुशमा, भलुआ, दुर्गापुर और दरियापुर एक पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी के विचार और नीतियों से अवगत कराया गया। बैठक की अध्यक्षता विशाल कुमार शर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव ने कहा यह चुनाव जात-पात, धर्म या झूठे वादों पर नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और ईमानदारी जैसे असली मुद्दों पर आधारित होना चाहिए। आज बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव जन सुराज के रास्ते ही स...