औरंगाबाद, अगस्त 19 -- जन सुराज पार्टी के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पोखराही गांव निवासी रौनक कुमार सिंह को पार्टी का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रति समर्पण और संगठन हित में सक्रिय योगदान को देखते हुए रौनक सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रखंड अध्यक्ष डॉ. कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व में नवीनगर में पार्टी को मजबूती मिलेगी और युवाओं का पार्टी से जुड़ाव बढ़ेगा। इस अवसर पर जिला महासचिव रामजी चौहान, उपाध्यक्ष शशिकांत, सचिव सुजीत सिंह, विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, भावी प्रत्याशी व्यास राम, सुबोध पासवान, दिवाकर चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी पवन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...