बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- अस्थावां, निज संवाददाता। राजनीतिक रणनीतिकार रहे प्रशांत कुमार की पार्टी ने जिले की सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। उनमें से सबसे अधिक वोट अस्थावां से चुनावी मैदान में उतरीं आरसीपी सिंह की बेटी व अधिवक्ता लता सिंह को 15 हजार 962 वोट आया। इन्हें अन्य छह प्रत्याशियों से काफी अधिक वोट आया। अस्थावां में नोटा को 6,550 वोट आये। जबकि, उससे दोगुना से भी अधिक लता सिंह को 15 हजार 962 वोट आया। जबकि, भूलवश यह लिख दिया गया था कि उन्हें नोटा से कम वोट आया। वे अस्थावां सीट से विजयी हुए जदयू के डॉ. जीतेन्द्र कुमार व उपविजेता बने राजद के रवि रंजन कुमार के बाद तीसरे स्थान पर रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...