छपरा, अक्टूबर 27 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटुवा गांव में जन सुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी का बैनर पोस्टर फाड़ने और गाली गलौज व धमकी देने के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें संतोष राय और सिपाही राय शामिल है। ई रिक्शा चालक स्थानीय थाना क्षेत्र के नैनी पूर्वी टोला के रहने वाले राजू कुमार मांझी ने थाने में लिखित आवेदन दिया था । मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने थाने में एससी एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और दोनों नामजद व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह ने कहा है कि इस तरह के चुनाव में पार्टी के द्वारा जाति सूचक बात कहना कहीं से उचित नहीं है। हरेंद्र बने गड़खा जेडीयू के कार्यकारी ...