पूर्णिया, अगस्त 14 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जन सुराज पार्टी की ओर से जलालगढ़ प्रखंड के भठेली गांव स्थित आनंद मंदिर परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर जमादार ने की। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के एसीसी सुमन कुमार ने कहा कि जन सुराज पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार में वास्तविक विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने घोषणा की कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य के प्रत्येक परिवार को 20,000 रुपया का पारिवारिक लाभ प्रदान किया जाएगा। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 2,000 रुपया प्रति माह वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी और किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के लाभ के लिए प्रत्येक गांव में लाभार्थ...