लखीसराय, जून 24 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के सभागार में सोमवार को जन सुराज पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं के बीच विस्तारित बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खुशबू कुमारी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ववलन से हुआ। जिसे जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष रासपति पांडेय, महिला मंच जिला अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष लाल सिंह, महिला मंच की सचिव पूजा कुमारी, लखीसराय जिला प्रभारी प्रकाश सिंह एवं डॉ धीरेंद्र ने संयुक्त रूप से किया। बैठक का संचालन प्रखंड प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रासपति पांडेय ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और पलायन से त्रस्त है। एक समय लालू राज जंगल राज के रूप में जाना गया, तो वहीं नीतीश सरकार ने बिहार क...