जहानाबाद, अप्रैल 9 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जन सुराज पार्टी के अरवल जिला प्रभारी और कोर कमेटी के सदस्य अभिराम शर्मा ने कहा कि जन सुराज पार्टी के द्वारा 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार बदलाव रैली ऐतिहासिक होगी। पूरे बिहार में रैली को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। जहानाबाद और अरवल जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बिहार बदलाव रैली में भाग लेने के लिए पटना जाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि बिहार में कई दशकों से जड़ जमाए बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ 11 अप्रैल को पटना में बिहार बदलाव रैली होने जा रही है। उन्होंने बताया कि रैली बिहार की राजनीति में नई दिशा तय करने वाली साबित होगी। रैली को एक बड़े जन आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत कि...