लखीसराय, जून 26 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के साकेत धाम परिसर में बुधवार को प्रदेश सचिव अमित सागर, जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय, महेश यादव, करण भाई मुन्ना पाल आदि की उपस्थिति में प्रखंड जन सुराज पार्टी इकाई की बैठक की गई। बालेश्वर साव की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में सदस्यता अभियान चलाने, प्रचार-प्रसार करने, कमिटी के रिक्त पद को भरने, नुक्कड़ सभा हर गांव में करने, हर पंचायत में एक अध्यक्ष व सचिव के चुनाव करने वार्ड पार्षद क्षेत्र में एक अध्यक्ष व एक सचिव चुनने आदि पर प्रस्ताव पारित किया गया। 24 पंचायतों में कार्य चल रहा है। पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है और इसमें हरिकांत पासवान, रूपेश राणा, सिकंदर, रोहित और प्रखंड अध्यक्ष हैं। आगामी 2 जुलाई को फिर बैठक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...