कटिहार, जून 30 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बरसात के मौसम में गड्ढों और जलजमाव से परेशान नागरिकों ने अब नगर निगम की उदासीनता के खिलाफ सड़क पर उरतने का निर्णय लिया है। जनसुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं राज्य कोर कमिटी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में 30 जून, सोमवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा भेरिया रहिका चौक से शमशोरगंज होते हुए कर्नल एकेडमी तक की सड़क के निर्माण कार्य को लेकर है, जिसकी स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है। सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि 20 जून को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें इस मार्ग पर त्वरित सड़क निर्माण की मांग की गई थी। उन्होंने वार्ड संख्या 2 की दूसरी सड़कों जैसे पोलिटेक्निक कॉलेज, गौशाला, महावीर ...