लखीसराय, फरवरी 23 -- चानन, निज संवाददाता।। जन सुराज पार्टी को धारदार बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष अमित सागर की अध्यक्षता में मानपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में पार्टी नेताओं की बैठक शनिवार को हुई। संचालन मुख्य प्रवक्ता टूनटून सिंह ने की। बैठक में प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन किया गया। जिसमें परमेश्वर साव के पुत्र संजय कुमार साव को प्रखंड अध्यक्ष, मुंशी यादव के पुत्र राजीव कुमार को महासचिव, पंकज कुमार को अभियान समिति संयोजक, बबिता कुमारी को महिला अध्यक्ष, सुबोध साव को किसान अध्यक्ष, प्रभात रंजन को युवा अध्यक्ष, त्रिलोकी यादव को मुख्य प्रवक्ता, श्याम नंदन यादव एवं राजा कुमार को प्रवक्ता बनाया गया। इसके अलावा सुनील कुमार वर्मा, नृपेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, राजा राम पासवान, बीरेन्द्र यादव, सोनेलाल शर्मा, मालती देवी, शशि भूषण सिंह, कंपनी साव को उप...