बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- जन सुराज पार्टी : बिहारशरीफ को छोड़ जिले की शेष 6 सीटों पर तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद अस्थावां सीट की प्रत्याशी लता सिंह को नोटा से भी कम मिला वोट पहली बार जिले की राजनीति में उतरी जन सुराज पार्टी का प्रदर्शन आशाजनक नालंदा की सभी 7 सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार, वोट काटे पर कहीं भी नहीं रहे टक्कर में फोटो : लता सिंह, अस्थावां दिनेश कुमार, बिहारशरीफ सत्येन्द्र कुमार, राजगीर तनुजा कुमारी, इस्लामपुर उमेश कुमार वर्मा, हिलसा कुमारी पूनम सिन्हा, नालंदा कमलेश पासवान, हरनौत बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश के कई राजनीतिक दलों की सफलता में भूमिका अदा करने वाले मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जिले की सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। महज बिहारशरीफ को...