पटना, सितम्बर 27 -- जन सुराज पार्टी 2 अक्टूबर को अपना पहला स्थापना दिवस मनाएगी। इसे लेकर शनिवार को पार्टी के कार्यकारी परिषद की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि इस दिन जिला और अनुमंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें पार्टी नेता और कार्यकर्ता जन सुराज की मूलभूत बातों पर चर्चा करेंगे। महात्मा गांधी और आंबेडकर के विचारों पर भी चर्चा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और मुख्यालय संयोजक नरेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि पार्टी इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा पढ़े जाने के लिए एक संकल्प पत्र जारी करेगी। इसके साथ ही साल भर में किए गए कार्यों पर आधारित शॉर्ट वीडियो और आगामी कार्यक्रमों व जनता से किए गए वादों को लेकर स्मारिका भी सार्वजनिक किया जाएगा। इनके माध्यम से पार्टी अपनी गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुंचाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताय...